Site icon Dots News

श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्माता प्रेम राय लेकर आ रहे हैं जबरदस्त एक्शन फिल्म “पटना से पाकिस्तान 2”!

image editor output image1543284512 1739638308942

भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए बड़ी ख़बर आ गई है! श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले निर्माता प्रेम राय एक और धमाकेदार फिल्म “पटना से पाकिस्तान 2” लेकर आ रहे हैं। इस बार फिल्म पहले से भी बड़ी, भव्य और जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगी।

तीन सुपरस्टार्स की तिकड़ी मचाएगी धमाल!

इस फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आएंगे भोजपुरी सिनेमा के तीन दिग्गज – दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, रवि किशन और पवन सिंह। ये तिकड़ी बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन और ड्रामा लेकर आने वाली है, जिससे भोजपुरी सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।

लखनऊ में हुआ भव्य मुहूर्त

फिल्म का मुहूर्त लखनऊ में बड़ी धूमधाम से किया गया, जहां भोजपुरी इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकार और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल हुए। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और विधान परिषद के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान ने भी इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि “हमारी सरकार फिल्म इंडस्ट्री को पूरा सपोर्ट करती है, जिससे नए टैलेंट को भी आगे आने का मौका मिले।”

निर्माता प्रेम राय का बयान

फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने कहा,
“पहले पार्ट को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था, इसलिए इस बार हमने इसे और भी बड़े स्तर पर बनाने का फैसला किया है। हम चाहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा भी बॉलीवुड और हॉलीवुड की तरह इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाए।”

फिल्म की खास बातें

फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट!

जैसे ही फिल्म की घोषणा हुई, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। लोग #PatnaSePakistan2 ट्रेंड करवा रहे हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तो तैयार हो जाइए, क्योंकि श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्माता प्रेम राय लेकर आ रहे हैं भोजपुरी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म “पटना से पाकिस्तान 2”! अब बस इंतजार है फिल्म की रिलीज डेट के अनाउंसमेंट का।

Exit mobile version