तखतगढ़: अभयदास जी महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया है। पाली पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई के चलते यासीन मोहम्मद नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अभयदास जी महाराज को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिससे सनातन धर्म के अनुयायियों में काफी नाराजगी फैल गई। पाली जिले के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा और पुलिस उपधीक्षक जितेंद्र सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए आरोपी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल yassha_king-17 का पता लगाया और चितौड़गढ़ से यासीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान यासीन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
अभयदास जी महाराज ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी और बताया कि वे सनातन धर्म के प्रचार में जुटे हैं। ऐसे में इस तरह की धमकियां उन्हें और उनके अनुयायियों को परेशान कर रही थीं। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस धमकी के पीछे कोई और साजिश तो नहीं है।
इस गिरफ्तारी से अभयदास जी महाराज के समर्थकों में राहत की लहर दौड़ गई है।