Site icon Dots News

सालासर बालाजी मंदिर में एक अधिवक्ता भगत ने किया ऐतिहासिक दान, देख नितिन पुजारी भी रह गए हैरान!

IMG 20240928 120828

सालासर बालाजी में दिलकुश ओझा का अद्भुत दान: नितिन पुजारी की मौजूदगी में खुद एग्रीमेंट करके लाए और दान कर गए

राजस्थान के दिलकुश ओझा ने सालासर बालाजी में कुछ ऐसा किया, जो चर्चा का विषय बन गया। नितिन पुजारी की उपस्थिति में, दिलकुश ओझा खुद ही एक एग्रीमेंट लेकर पहुंचे और अपनी आय का 5% हिस्सा दान करने का शपथ पत्र सौंपा। ओझा की इस पहल ने उनके गहरे धार्मिक विश्वास और समर्पण को साफ दर्शाया।

असल में, दिलकुश ओझा ने ₹50 के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर एक शपथ पत्र तैयार करवाया, जिसमें उन्होंने ये प्रतिज्ञा की है कि जो भी आर्थिक लाभ उन्हें किसी भी माध्यम से—चाहे वह जिला परिवहन कार्यालय हो, कोर्ट हो या कोई और स्रोत—मिलेगा, उसका 5% हिस्सा वो सालासर बालाजी को समर्पित करेंगे।

इतना ही नहीं, वो हर महीने अपनी आय का 2% हिस्सा भी बालाजी मंदिर या फिर सरकारी सेवाओं को दान करेंगे। इसके अलावा, किसी भी प्रकार के आर्थिक लाभ का 5% हिस्सा वो खुद सालासर बालाजी को दान करने का संकल्प लेकर आए थे।

20 सितंबर, 2024 को इस शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर इसे पूरी विधि से सौंपा गया। सालासर बालाजी में इस प्रकार का समर्पण और विश्वास दर्शाते हुए ओझा ने जो मिसाल कायम की है, वह सराहनीय है।

Exit mobile version