उदयपुर में राजपूत समाज को बांटने की साजिश लक्ष्यराज सिंह पर गहरा आरोप 20241029 182846 0000

उदयपुर। कवि गौरव चौहान की विवादित कविता पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, और अब इसमें नया मोड़ आ गया है। जयपुर के मशहूर अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील ने इस मामले में चौकाने वाले खुलासे किए हैं। हुड़ील का कहना है कि गौरव चौहान ने उनसे फोन पर बात करते हुए बताया कि इस विवादित कविता को मंच पर पढ़ने के लिए शैलेश लोढ़ा और उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा था।

गौरव चौहान ने तो अपनी फेसबुक पोस्ट में भी लिखा था कि उन्होंने शैलेश और लक्ष्यराज से मुलाकात की थी, ताकि वक्त आने पर सच सबके सामने रहे।

हुड़ील का कहना है कि कविता के दौरान मंच पर मौजूद लक्ष्यराज सिंह ने कविता सुनते ही ताली बजाई और गौरव चौहान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। ये बातें अब सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल रही हैं, और राजपूत समाज के लोग खुलकर इस विवाद में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या शैलेश लोढ़ा और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ इस विवाद में अपनी भूमिका को लेकर कोई सफाई देंगे या माफी मांगेंगे? राजपूत समाज के लोग इस पर खुलासे की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि इस मामले में जिम्मेदार लोग सामने आकर अपनी बात रखें।

लोग इस पूरे मामले को जयपुर और उदयपुर के राजघरानों के बीच का मनमुटाव भी मान रहे हैं, और इसे जयपुर राजघराने को नीचा दिखाने की कोशिश करार दे रहे हैं। मामला अब दीवाली के पटाखों से भी ज्यादा गर्म हो चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *