Site icon Dots News

फिल्म प्रचारक ब्रजेश मेहर को ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड’ से नवाजा, मुंबई में आयोजित हुआ भव्य समारोह!

IMG 20241211 WA0049

मुंबई। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुके फिल्म प्रचारक ब्रजेश मेहर को इस साल का प्रतिष्ठित ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड’ मिला। यह अवार्ड उन्हें 9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया। समारोह का आयोजन डीपीआईएएफ ग्रुप इंडिया और दुबई द्वारा किया गया, जहां कई प्रमुख हस्तियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इस खास मौके पर ब्रजेश मेहर को सम्मानित करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त राजभवन सेक्रेटरी रिहाना शेख, सहज मीडिया एंटरटेनमेंट इंडिया और दुबई की अध्यक्ष नगमा खान, डीपीआईएएफ की नेशनल अध्यक्ष और एक्ट्रेस अंकिता बांबुलकर जाना, और युवा नेता गौरव अनिल शाह सहित कई अन्य हस्तियों ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया।

ब्रजेश मेहर ने इस सम्मान को पाकर खुशी जताते हुए कहा, “मैं कल्याणजी जाना का दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा।” वहीं, कार्यक्रम के आयोजक कल्याणजी जाना ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं इन सभी महान व्यक्तित्वों को सम्मानित कर पा रहा हूं। यह सब इनकी मेहनत और सहयोग का ही परिणाम है।”

ब्रजेश मेहर का यह सम्मान इस बात को भी साबित करता है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि समाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, स्पेशल आईजी मोहन राठौर, मुंबई बीजेपी सेक्रेटरी विनोद शेलर, सीनियर कामगार नेता अभिजीत राणे और कई अन्य प्रमुख राजनीतिक, फिल्म और समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ब्रजेश मेहर को यह सम्मान उनके पिछले कई वर्षों के काम और समर्पण के लिए दिया गया है। यह उनके लिए इस साल का छठा अवार्ड है।

कार्यक्रम के आयोजक कल्याणजी जाना ने इस अवसर पर बताया कि अगले साल जनवरी में दुबई में भारत गौरव आइकन अवॉर्ड और दुबई एंड भारत इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड जैसे बड़े इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Exit mobile version