Site icon Dots News

भोजपुरी सुपरस्टार शुभी शर्मा का छठ पूजा में धमाल, बड़ोदरा में छठ पूजा में शामिल होगी!

Untitled design 20241106 105517 0000

छठ पूजा का महापर्व आ गया है, और इस बार ये और भी खास होने वाला है क्योंकि भोजपुरी फिल्मों की जान, राजस्थान की अपनी बेटी शुभी शर्मा बड़ोदरा आ रही हैं। शुभी शर्मा जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लोगों का दिल जीत चुकी हैं, इस बार छठ महापर्व पर बड़ोदरा में धमाल मचाने वाली हैं।

बड़ोदरा के फाजलपुर में महीसागर माता मंदिर के घाट पर ये भव्य आयोजन होगा। 7 नवंबर की शाम से लेकर 8 नवंबर की सुबह तक चलेगा ये कार्यक्रम, जहाँ सैकड़ों की संख्या में लोग सूर्यदेव और छठी माई की पूजा करने आएंगे। इस मौके पर शुभी शर्मा खुद मौजूद रहेंगी और भक्तों के साथ इस आस्था के पर्व को मनाएंगी।

इस खास कार्यक्रम को हिंदी विकास मंच बड़ोदरा और अनिल यादव माटी के लाला ग्रुप ने मिलकर आयोजित किया है। आयोजन को सफल बनाने में उधो भगत जी का भी पूरा योगदान है। शुभी के फैंस इस मौके पर उनसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं और उनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं।

शुभी का कहना है, “राजस्थान से हूँ, पर भोजपुरी इंडस्ट्री ने मुझे बहुत प्यार दिया है। इस बार छठ महापर्व पर भक्तों के साथ ये खुशी साझा करने का मौका मिल रहा है, इससे बड़ी बात मेरे लिए और क्या होगी!”

तो अगर आप बड़ोदरा में हैं या पास में रहते हैं, तो इस खास मौके को मिस मत कीजिए। चलिए मिलते हैं छठ पूजा पर और देखते हैं शुभी शर्मा का ये खास अंदाज।

Exit mobile version