IMG 20250215 WA0031

मुंबई हीरोज को 8 विकेट से हराने के बाद राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद पहुंची भोजपुरी दबंग्स को उस वक्त झटका लगा, जब उन्हें 7 विकेट से तेलगु वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि तेलगु वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 80 रनों के स्कोर पर पहली पारी में पूरी टीम आउट हो गई।

तेलगु वॉरियर्स की ओर से कप्तान अखिल ने 41 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए। इस पारी में दबंग के कप्तान मनोज तिवारी और मनमोहन सिंह ने 2 – 2 विकेट लिए। जवाब में बैटिंग को आई भोजपुरी दबंग्स ने एक बार फिर से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पहली पारी में 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसमें आदित्य ओझा की शानदार 61 और अंशुमान सिंह की 42 रनों की पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसके बदौलत भोजपुरी दबंग्स ने पहली पारी में 126 रनों का स्कोर बनाया। दबंग की इस पारी में सचिन ने 3 विकेट लिए।

इसके बाद 46 रनों की बढ़त के सामने उतरी तेलगु वॉरियर्स की टीम ने खुद को संभाला और अश्विन बाबू के 36 एवं सांबा की 26 रनों की पारी के बदौलत उन्होंने 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए। तेलगु वॉरियर्स ने इस तरह भोजपुरी दबंग्स के सामने 86 रन का लक्ष्य रखा। मगर यहां भोजपुरी दबंग्स की पारी लड़खड़ाई और पूरी टीम महज 79 रनों पर ढेर हो गई। इस पारी में दबंग्स की ओर से उदय तिवारी ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके, क्योंकी तेलगु वॉरियर्स के गेंदबाज सचिन ने 3 और सांबा ने 2 विकेट लेकर भोजपुरी दबंग्स को जोरदार झटका दिया।

वहीं, मैच हारने के बाद भोजपुरी दबंग्स के ओनर भारत रिज़िन ने कहा कि हमारी टीम ने दूसरे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया। हम खेल के अंतिम समय में पिछड़े, लेकिन मुकाबले में हमने तेलगु वॉरियर्स को कड़ी टक्कड़ दी। यकीनन इस हार से हमारे खिलाड़ी सबक लेंगे और 16 फरवरी को कटक में पंजाब द शेर से होने वाले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन को रिजल्ट में बदलेंगे। हम सभी यही आशा करते हैं और अपनी टीम के साथ हैं ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *